Aloo Poha Recipe in Hindi,”आलू पोहा”, How to make Aloo Poha Recipe in Hindi

कैसे बनता है स्वादिष्ट और हेल्थी आलू पोहा  नाश्ता – Healthy Flattened Rice Breakfast

ये भी पढ़ें: Indian Sweet Snacks, Indian Food

 सामग्री: Ingredients for making Aloo Poha

  • पोहा- 2 कप
  • आलू- 2 उबले हुए
  • प्यााज- 1
  • अदरक पेस्टी- 1/2 चम्मच
  • हरी मिर्च पेस्ट – 1 चम्म‍च
  • चीनी- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादअनुसार
  • नींबू रस- 1 चम्मनच
  • राई- 1 चम्मचच
  • हींग- चुटकीभर
  • धनिया पत्तीे- 2 चम्मच
  • तेल- 1 चम्मच

आलू पोहा बनाने की विधि: Recipe for Aloo Poha in hindi

  • पोहे को धो कर कुछ देर पानी निथार कर रख दें।
  • पैन में तेल गरम करें और उसमें राई और हींग डालें।
  • जैसे ही राई तड़कने लगे तभी कटी हुई प्यााज डाल कर उसे 5 मिनट तक पकने दें।
  • फिर उसमें अदरक और हरी मिर्च पेस्टी डालें।
  • इसे कुछ मिनट इसे पकाने के बाद इसमें उबले आलू डालिये और मध्यम आंच पर 4-5 मिनट पकाएं।
  • अब इसमें पोहा, नमक, नींबू और चीनी डालें।
  • मिक्सम कर के पांच मिनट तक पकाएं और कटी हरी धनिया छिड़के।
  • आंच बंद कर दें और गरमा गरम पोहा सर्व करें।

Leave a Reply