Anjeer Khajoor Tikiya Recipe in Hindi,”अंजीर-खजूर टिकिया”, Recipe of Anjeer Khajoor Barfi in Hindi

Anjeer Khajoor Tikiya Recipe in Hindi,”अंजीर-खजूर टिकिया”, Recipe of Anjeer Khajoor Barfi in Hindi

अंजीर-खजूर टिकिया, Anjeer Khajoor Tikiya

अंजीर-खजूर टिकिया की सामग्री-

  • 160 ग्राम सूखी अंजीर
  • 100 ग्राम खजूर
  • 1 प्याला दूध पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच कोको पाउडर
  • 1/2 प्याला पिसी चीनी
  • 10-12 काजू या
  • 1/4 प्याला खरबूजे के बीज।

अंजीर-खजूर टिकिया बनाने की विधि-

  1. अंजीरों व खजूरों को धोकर पाँच-छह घंटे के लिए गुनगुने पानी में भिगो दें।
  2. जब अंजीर फूल जाएँ तो पानी से निकालकर बाहर रखें।
  3. खजूरों से गुठली निकाल दें। दोनों को मिलाकर सिलबट्टे पर या ग्राइंडर में पीस लें।
  4. तैयार लुगदी में तीन-चौथाई प्याला दूध पाउडर, कोको पाउडर व पिसी चीनी डालकर अच्छी तरह गूंध लें।
  5. मिश्रण चिकनी हथेली पर थोड़ा-थोड़ा रखकर गोल करें और दबाकर टिकिया का आकार दें।
  6. काजू या खरबूजे के बीजों से सजाकर तश्तरी में लगाएँ।
  7. शुद्ध चाँदी के वर्क लगाकर परोसें।

Leave a Reply