Biscuit Chocolate Tikiya Recipe in Hindi,”बिस्कुट-चॉकलेट टिकिया”, Recipe of Biscuit Chocolate Walnut Bytes in Hindi

Biscuit Chocolate Tikiya Recipe in Hindi,”बिस्कुट-चॉकलेट टिकिया”, Recipe of Biscuit Chocolate Walnut Bytes in Hindi

बिस्कुट-चॉकलेट टिकिया-Biscuit Chocolate Walnut Bytes

बिस्कुट-चॉकलेट टिकिया की सामग्री-

  • 2 प्याले बिस्कुटों का चूरा
  • 1/4 प्याला पिसी चीनी
  • 1 बड़ा चम्मच कोको पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच चॉकलेट पाउडर
  • 5-6 बड़े चम्मच गाढ़ी मलाई
  • 1/2 प्याला कुटे अखरोट
  • दूध पाउडर आवश्यकतानुसार।

बिस्कुट-चॉकलेट टिकिया बनाने की विधि-

  1. बिस्कुट चूरे को और भी मसलकर दरदरा कर लें।
  2. उसमें चीनी, कोको पाउडर, चॉकलेट पाउडर व एक-चौथाई प्याला कुटे अखरोट डालकर मिलाएँ। 3. मलाई डालते जाएँ व मिश्रण को गूंधते जाएँ।
  3. जब मिश्रण गुंध जाए तो चिकनी हथेली पर थोड़ा-थोड़ा मिश्रण रखकर गोल करें और हथेलियों के बीच दबाकर टिकिया का आकार दें।
  4. थोड़ा-थोड़ा दूध पाउडर ऊपर से बुरकें। बाकी बचे अखरोट लगाकर टिकिया परोसें।

Leave a Reply