Bread and Khajoor Roll Recipe in Hindi,”ब्रेड खजूरी रोल”, Recipe of Bread Khajoori Roll in Hindi

ब्रेड खजूरी रोल-Bread Khajoori Roll

ब्रेड खजूरी रोल सामग्री-

  • 15-20 खजूर
  • 1/2 प्याला चीनी
  • 1 प्याला दूध
  • 6-7 स्लाइस ब्रेड
  • 1/2 प्याला तिल
  • 4 बड़े चम्मच दूध पाउडर
  • 2-3 बड़े चम्मच शहद
  • तलने के लिए तेल या घी।

ब्रेड खजूरी रोल बनाने की विधि

  1. खजूरों को धोकर उनकी गुठली निकाल दें। चीनी व दो बड़े चम्मच पानी के साथ आँच पर
  2. पकाकर नरम करें।
  3. ठंडा करके ग्राइंडर में डालकर पीस लें। दोबारा आँच पर रखकर भूनें और नमी खत्म कर दें।
  4. ब्रेड स्लाइसों को दूध में डालकर हथेली से दबाकर दूध निकाल दें और लुगदी जैसी बना लें।
  5. लुगदी में दूध पाउडर व तिल मिलाकर आटे जैसा गूंध लें (अगर नरम लगे तो और दूध पाउडर मिला लें)।
  6. छोटी-छोटी लोइयाँ बनाकर हथेली पर फैलाएँ। बीच में पका खजूर भरकर रोल जैसा बना ले।
  7. गरम तेल में तलकर तश्तरी में निकाल लें, फिर शहद डालकर परोसें।

Leave a Reply