Bread ka Halwa Recipe in Hindi,”ब्रेड का हलवा”, Recipe of Bread Halwa in Hindi

कैसे बनाते हैं ब्रेड का हलवा

ब्रेड का हलवा सामग्री-

  • 6 स्लाइस ब्रेड
  • 1/4 प्याला चीनी
  • ½ प्याला दूध पाउडर
  • 1/4 प्याला देसी घी
  • 1 छोटा चम्मच वैनिला एसेंस
  • 10-12 काजू कटे
  • 10-12 बादाम कटे
  • ¾ प्याला दूध।

ब्रेड का हलवा बनाने की विधि –

  1. ब्रेड स्लाइसों को दूध में भिगोकर हथेलियों में दबाकर उनका सारा दूध निकालकर लुगदी सी बना लें।
  2. भारी पेंदे की कड़ाही में घी डालकर गरम करें। आँच मंदी करके ब्रेड की लुगदी को डालें और चला-चलाकर खूब भूनें।
  3. जब लुगदी भुनकर लाल हो जाए तब चीनी व ब्रेड से बचा दूध (अगर बचा हो) व दूध पाउडर डालकर लगातार चलाएँ।
  4. चीनी की नमी सूख जाए तब ऊपर से दूध पाउडर बुरके, वैनिला एसेंस छिड़कें और एक बार अच्छी तरह चलाएँ-मिलाएँ।
  5. आँच से उतारकर कटे काजू-बादामों से सजाकर महकता हलवा मेहमानों के आगे परोसें।

Leave a Reply