Dahi Roll Recipe in Hindi,”दही रोल”, Recipe of Curd Roll in Hindi

दही रोल-Dahi Roll

दही रोल की सामग्री-

  • 500ग्राम दही
  • 5 बड़े चम्मच दूध पाउडर
  • 3 बड़े चम्मच पिसी चीनी
  • 1/4 प्याला दरदरी कुटी मेवा
  • 2 बड़े चम्मच रंगीन कैंडी
  • 1/2 छोटा चम्मच पिसी हरी इलायची।

दही रोल बनाने की विधि-

  1. तीन बड़े चम्मच दूध पाउडर व दरदरी मेवा को आपस में मिलाकर तश्तरी में फैलाएँ।
  2. दही में चीनी मिलाकर उसको कपड़े में बाँधकर लटका दें।
  3. तीन-चार घंटे बाद निकालकर उसमें पिसी इलायची डालकर मिलाएँ।
  4. दो बड़े चम्मच दूध पाउडर मिलाकर रोल, तिकोने या बॉल्स बनाएँ।
  5. शेष बचे दूध पाउडर व मेवा भित्रण में लपेटें।
  6. रंगीन कैंडी से सजाकर तश्तरी में लगाएँ।
  7. चाहें तो वर्क भी लगा सकते हैं।

Leave a Reply