Juicy Makhane Recipe in Hindi,”रसीले जूसी मखाने”, Recipe of Juicy Makhane in Hindi

Juicy Makhane Recipe in Hindi,”रसीले जूसी मखाने”, Recipe of Juicy Makhane in Hindi

रसीले जूसी मखाने-Juicy Makhane

रसीले जूसी मखाने की सामग्री-

  • 2 प्याले साबुत मखाने
  • 1 प्याला शुद्ध घी
  • 1 प्याला पाइनएपल रस
  • 1 नीबू का रस
  • 1 प्याला बूरा या चीनी
  • 1/2 छोटा चम्मच पाइनएपल एसेंस।

रसीले जूसी मखाने बनाने की विधि-

  1. मखाने साफ करें। कड़ाही में आधी मात्रा घी गरम करके आधे मखाने डालकर अच्छी तरह तल लें।
  2. बचे बाकी मखाने भी घी में तल लें।
  3. सारे तले मखाने व बूरा या चीनी घी वाली कड़ाही में डालें और पाइनएपल रस के छींटे दे-देकर चीनी को मखानों पर लपेटें।
  4. नीबू रस का छींटा देकर डालें।
  5. पाइनएपल एसेंस डालकर उलटे-पलटें और करारे-करारे जूसी मखाने तैयार करें। जैसा जी चाहे परोसें।

Leave a Reply