Kesari Seviyan Recipe in Hindi,”केसरी सेंवई”, Recipe of Kesari Sewai/Vermicelli in Hindi

केसरी सेंवई-Kesari Sewai/Vermicelli

केसरी सेंवई सामग्री-

  • 1 प्याला सेंवइयाँ
  • 2 प्याले चीनी
  • 1/2 प्याला देसी घी
  • 1/2 प्याला खोया
  • 1/2 प्याला मिली-जुली मेवा (किशमिश, काजू, बादाम, पिस्ता)
  • 3-4 हरी इलायची
  • चुटकी भर केसर
  • चुटकी भर संतरी या पीला रंग।

केसरी सेंवई बनाने की विधि-

  1. डेढ़ गिलास पानी में रंग, इलायची व केसर डालकर पाँच मिनट तक उबालें।
  2. चीनी डालकर घोलें और एक तार की चाशनी बना लें।
  3. साफ, सूखी कड़ाही में सेवइयाँ डालकर भूनें। चाशनी और घी डालकर मिलाएँ।
  4. किशमिश धोकर डालें। ढककर मंदी आँच पर पकाएँ। आँच बंद करके दस मिनट तक दम
  5. करें।
  6. ढक्कन खोलकर खोया व मेवा डालें।
  7. चाँदी के वर्क लगाकर परोसें।

Leave a Reply