Khajoor/Khjur Recipe in Hindi,”गुलगुले ”, Meethe Gulgule Recipe in Hindi

कैसे बनाते हैं सूजी के गुलगुले –  How to make Meethe Gulgule

ये भी पढ़ें: Indian Desserts, भारतीय मिष्ठान 

सामग्री-Ingredients to make Khajoor/Khjur

  • 1 प्याला सूजी
  • ½ प्याला चीनी
  • ¼ छोटा चम्मच पिसी इलायची
  • 1 बड़ा चम्मच किशमिश
  • 1 बड़ा चम्मच बारीक कटे बादाम
  • तलने के लिए तेल।

मीठे गुलगुले बनाने की विधि – Recipe of making  Meethe Gulgule

  1. सूजी साफ करके डोंगे में डालें। चीनी और पानी डालकर घोलें।
  2. एक घंटा रखी रहने दें।
  3. मिश्रण को दोबारा फेंटें। अगर सूखा लगे तो थोड़ा पानी और डालकर फेंटें।
  4. पिसी इलायची, किशमिश तथा कटे बादाम डालकर मिलाएँ।
  5. कड़ाही में तेल डालकर तेज गरम करके मध्यम आँच करें।
  6. बड़े चम्मच या हाथ से मिश्रण उठा-उठाकर गरम तेल में डालें और उलट-पलटकर गुलगुले सेंक लें।
  7. गरमागरम गुलगुले परोसें।

Leave a Reply