Khatta-Meetha Halwa Recipe in Hindi,”सेब का खट्टा-मीठा हलवा”, Recipe of Apple Halwa in Hindi

कैसे बनाते हैं सेब का खट्टा-मीठा हलवा

सेब का खट्टा-मीठा हलवा सामग्री –

  • 4 खट्टे सेब
  • 4 मीठे सेब
  • ¼ प्याला चीनी
  • 10-12 काजू
  • ¼ प्याला खरबूजे के बीज
  • ¼ प्याला देसी घी
  • 2 बड़े चम्मच दूध पाउडर।

सेब का खट्टा-मीठा हलवा बनाने की विधि –

  1. सेबों का छिलका उतार लें। छोटी फाँकों में काटकर बीज आदि निकालकर मिक्सर में डालकर गूदा बना लें।
  2. भारी पेंदे की कड़ाही में गूदे में चीनी डालकर पकाएँ।
  3. जब पककर गाढ़ा हो जाए तब घी डालकर खूब भूनें।
  4. जब गूदा कड़ाही छोड़ दे तब समझें हलवा तैयार है।
  5. तश्तरी में हलवा डालकर ऊपर से दूध पाउडर और खरबूजे के बीज बुरकें।
  6. काजू मेवा से सजाकर खट्टा-मीठा गरमागरम हलवा परोसें।

Leave a Reply