Khoya Chocolate Ladoo/Laddu Recipe in Hindi,”खोया-चॉकलेट लड्डू”, Milk Mewa Chocolate Laddu Recipe in Hindi

कैसे बनते हैं खोया-चॉकलेट लड्डू – How to make Milk Mewa Chocolate Laddu

ये भी पढ़ें: भारतीय मिठाइयाँ

सामग्री-Ingredients to make Milk Mewa Chocolate Laddu

  • 2-1/2 प्याले खोया ताजा
  • ¼ प्याला चीनी पिसी
  • 1 बड़ा चम्मच कोको पाउडर
  • 1-1/2 बड़ा चम्मच चॉकलेट पाउडर
  • ¼ प्याला काजू, बादाम और अखरोट मोटे कटे
  • 1 चॉकलेट बार।

विधि – Recipe of making Khoya Chocolate Laddu

  1. चॉकलेट बार को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  2. साफ-सूखी गरम कड़ाही में खोया डालकर मंट आँच पर भूनें, उसमें काको पाउडर, चॉकलेट पाउडर व चीनी डालकर चलाएँ-मिलाएँ।
  3. सारा मिश्रण एक समान भागों में बाँट लें।
  4. चिकनी हथेली पर हर भाग को रखकर गोल करें, फिर चपटा करके चार-चार छोटे टुकड़े चॉकलेट के रखकर, गोल करके लड्डू का आकार दें।
  5. बाहर की तरफ मोटी कटी मेवा डिजाइन बनाकर लगाएँ और दबाव डालकर जमा दें।
  6. तश्तरी या डोंगे में रखकर सैट होने दें।

Leave a Reply