Meve ki Kheer Recipe in Hindi,”मेवा खीर”, Recipe of Dry Fruits Kheer in Hindi

कैसे बनाते हैं मेवे की खीर

मेवा खीर सामग्री –

  • 2 प्याले मखाने
  • 2 बड़े चम्मच किशमिश
  • 2 बड़े चम्मच चिरौंजी
  • 2 बड़े चम्मच कटे बादाम
  • 2 बड़े चम्मच कसा गोला
  • 2 बड़े चम्मच टूटे काजू
  • 1 बड़ा चम्मच देसी घी
  • 2 लीटर दूध
  • ½ प्याला चीनी।

मेवा खीर बनाने की विधि –

  1. मखानों को साफ करके दो भागों में काट लें।
  2. दूध को किसी भारी पेंदे के पतीले में उबलने रखें। जब उबाल आ जाए तो आच मंदी करें व एक कड़छी या बड़ा चमचा डाल दें ताकि दूध – उबलकर पतीले से बाहर न आ जाए।
  3. कटे मखाने डालकर दूध को पकने दें।
  4. जब दूध आधा रह जाए तब बाकी सारी मेवा व घी डालें और पकने दें।
  5. बीच-बीच में किनारों पर जमी मलाई को उतारकर पकते दूध में डालें।
  6. जब मिश्रण तीन-चौथाई रह जाए तब आँच से उतारकर चीनी मिलाएँ।
  7. गरम या ठंडी इच्छानुसार परोसें।

Leave a Reply