Mewalia Recipe in Hindi,”मेवालिया”, Recipe of Mewalia in Hindi

मेवालिया-Mewalia

मेवालिया की सामग्री-

  •  1/4 प्याला दलिया
  • 1-1/2 प्याला चीनी
  • 3 प्याले पानी
  • 3 बड़े चम्मच शुद्ध घी
  • 1 छोटा चम्मच पिसा जायफल
  • 2-3 लौंग
  • 2-3 दालचीनी
  • 5-6 छोटी हरी इलायची
  • ½ प्याला मिली-जुली मेवा।

मेवालिया बनाने की विधि-

  1. घी गरम करें। लौंग, दालचीनी व हरी इलायची डालकर चटकाएँ।
  2. दलिया डालकर भूनें, गुलाबी रंगत आने पर गुनगुना पानी डालकर, ढककर मंदी आँच पर पकाएँ। 3. चीनी डालकर मिलाएँ व पक-पककर खिलने। दें।
  3. पिसा जायफल डालकर मिलाएँ।
  4. मिली-जुली मेवा डालकर मेवालिया परोसें।

Leave a Reply