Mewe wali kachori Recipe in Hindi,”मावा कचौरी”, Recipe of Mawa Kachori in Hindi

Mewe wali kachori Recipe in Hindi,”मावा कचौरी”, Recipe of Mawa Kachori in Hindi

 मावा कचौरी-Mewe wali kachori

मावा कचौरी की सामग्री-

  • 250 ग्राम मैदा
  • 1 बड़ा चम्मच देसी घी
  • 1/2 छोटा चम्मच सोडा
  • 1/2 प्याला बारीक कटी मेवा (काजू,बादाम, किशमिश, चिरौंजी)
  • 1/4 प्याला पिसी चीनी
  • 1/4-1/2 प्याला दही
  • 2 बड़े चम्मच बूरा या चीनी
  • चुटकी भर नमक
  • तलने के लिए घी या तेल।

मावा कचौरी बनाने की विधि-

  1. मैदा छानकर उसमें घी, नमक, कटी मेवा, चीनी व दही डालकर आधा घंटे तक रखें।
  2. सोडा डालकर अच्छी तरह गूंध लें और तीन चार घंटे तक ढककर रखे।
  3. आँच पर कड़ाही में घी या तेल गरम करें और आँच मध्यम कर लें।
  4. मैदा के फूले मिश्रण को दोबारा हलके हाथों से मिलाएँ व चिकने हाथों से एक समान गोले बना लें।
  5. थोड़ा-थोड़ा चपटा करके गरम घी में डालकर उलट-पलटकर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।
  6. बाहर निकालकर ब्राउन पेपर पर रखें ताकि अतिरिक्त तेल को पेपर सोख ले।
  7. थोड़ा-थोड़ा बूरा और कुटे मेवा बुरककर खाएँ व खिलाएँ।

Leave a Reply