Pagi Mewa Recipe in Hindi,”पगी मेवा”, Recipe of Pagi Mewa in Hindi

Pagi Mewa-पगी मेवा

पगी मेवा की सामग्री-

  • 2 प्याले मखाने
  • 1/2 प्याला चिरौंजी
  • 1/2 प्याला खरबूजे के बीज
  • 1/4 प्याला कटे बादाम
  • 1/2 प्याला कटे काजू
  • 1 प्याला कसा गोला
  • 1/2 प्याला गोंद
  • 1-1/2 प्याला देसी घी
  • 3/4 प्याला बूरा या चीनी।

पगी मेवा बनाने की विधि-

  1. गोंद, चिरौंजी व खरबूजे के बीजों को भी साफ कर लें।
  2. कड़ाही आँच पर रखें। थोड़ा (एक बड़ा चम्मच घी डालकर गरम करें। खरबूजे के बीज डालकर ढककर चला-चलाकर तल लें। (बीज छिटककर बाहर आ जाएँगे अगर ढकेंगे नहीं तो) बीज बाहर निकाल लें।
  3. चिरौंजी भी तलकर बाहर निकाल लें।
  4. घी और डालकर बादाम व काजू तलें। इन्हें भी बाहर निकाल लें।
  5. घी और डालें व गोंद डालकर मंदी आँच पर अच्छी तरह फुला लें और तल लें। गोंद अंदर तक सिक जाना चाहिए।
  6. कड़ाही में घी गरम करें व मखाने डालकर अच्छी तरह करारे तल लें।
  7. सारी तली मेवा मखानों में डालें व बचा घी भी डाल दें।
  8. थोड़ा-थोड़ा बूरा डालें। पानी का छींटा डालडालकर चला-चलाकर सारी सामग्री को उलटपलटकर मिलाएँ ताकि सारा बरा व घी मेवा पर लिपट जाए।
  9. गरम या ठंडी इच्छानुसार परोसें।

Leave a Reply