Paneer Sweet Bytes Recipe in Hindi,”पनीर बाइट्स”, Recipe of Cheese Sweet Bytes in Hindi  

पनीर बाइट्स-Cheese Sweet Bytes

पनीर बाइट्स की सामग्री-

  • 500 ग्राम ताजा पनीर
  • 2 स्लाइस ब्रेड
  • 1/2 छोटा चम्मच पिसी इलायची
  • 1/4 प्याला छोटे कुटे मिस्री दाने
  • 1 प्याला चीनी प्याला पानी
  • 2 बड़े चम्मच बादाम की कतरन
  • 2 बूंद पीला रंग।

पनीर बाइट्स बनाने की विधि-

  1. पनीर को हथेलियों से अच्छी तरह मसलें।
  2. ब्रेड स्लाइसों के किनारे काटकर निकालें और हाथों से भुरभुरा कर लें। रंग व पनीर के साथ मिलाकर फिर अच्छी तरह से मसलें, रवा नहीं आना चाहिए।
  3. चीनी में पानी डालकर गरम करें व ऊपर आई मैल हटा दें। उबाल आने दें।
  4. पनीर मिश्रण को एक समान भागों में बाँट लें।
  5. चिकनी हथेली पर हर भाग को रखकर दबा- दबाकर गोल करें। मिस्री दाने भरें व हाथ से
  6. दबाकर तिकोना आकार दें।
  7. उबलती चाशनी में डालकर पकने दें। आँच तेज ही रखें। थोडी-थोडी देर में पानी का छींटा मारते रहें। छह-आठ मिनट उबालकर उतार लें।
  8. आधा प्याला ठंडा पानी डालकर रखें। छलना पर टुकड़े उतार लें। इलायची व बादाम कतरन बुरककर परोसें।

Leave a Reply