Rava Idli Recipe in Hindi,”रवा इडली”, How to make Rava Idli Recipe in Hindi

कैसे बनता है स्वादिष्ट और हेल्थी रवा इडली नाश्ता – Dal Chawal Idli  Breakfast

सामग्री: Ingredients for making Rava Idli

  • चार लोगों के लिये.
  • रवा (सूजी) — 200 ग्राम या 1 1/2 कप
  • दही – 300 ग्राम या 1 1/2 कप
  • पानी — 50 ग्राम या 1/4 कप
  • नमक — स्वादानुसार या 3/4 छोटी चम्मच
  • ईनो साल्ट — आधा छोटी चम्मच
  • तेल — एक बड़ी चम्मच ( इडली स्टैन्ड को चिकना करने के लिये)

रवा इडली इडली बनाने की विधि: Recipe for  Rava Idli in hindi

  •  सबसे पहले दही को फैट लीजिये. अब एक बर्तन में सूजी लीजिये और उसमें दही डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.
  • इसमें पानी और नमक डाल कर और फैंट लीजिये. अब मिश्रण को 20 मिनिट के लिये रख दीजिये. 20 मिनट बाद मिश्रण में सोडा डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये|
  • मिश्रण अधिक गाढ़ा और अधिक पतला न हो.
  • कुकर में 2 छोटे गिलास पानी डालकर गैस पर रख दीजिये पानी को गरम होने दीजिये. इडली स्टैन्ड को थोड़ा तेल लग कर चिकना कर लीजिये | मिश्रण को चमचे की सहायता से इडली के प्रत्येक खाने में भर दीजिये. एक बार में 12 या 18 इडली बन जाती है. यह इडली स्टैन्ड के साइज पर निर्भर है.
  • इडली स्टैन्ड को जमा कर कुकर में रख दीजिये और ढक्कन लगा दीजिये लेकिन ढक्कन पर से सीटी हटा लीजिये.
  • 8 या 10 मिनिट में इडली पक जाती है.
  • कुकर का ढक्कन खोलिये (देखने के लिये कि इडली बन गई है इडली के अन्दर चाकू गढ़ा कर देख लें यदि उससे मिश्रण नहीं चिपकता तब इडली बन चुकी है) इडली स्टैन्ड को कुकर से निकलिये, ठंडा होने पर चाकू की सहायता से स्टैन्ड से इडली निकाल कर प्लेट में रख लीजिये.

Leave a Reply