Recipe in Hindi,”मूंगफली की बरफी/ बर्फी”, Recipe of Peanut Chikki in Hindi

मूंगफली बरफी-Peanut Chikki

मूंगफली बरफी की सामग्री-

  • 1-1/2 प्याला मूंगफली दाने
  • ½ प्याला खोया
  • 1-1/2 बड़ा चम्मच देसी घी
  • ¼ प्याला पिसी चीनी
  • ¼ प्याला किशमिश
  • 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
  • चाँदी का वर्क।

मूंगफली बर्फी बनाने की विधि-

  1. मूंगफली दानों को पाँच-छह घंटे के लिए पानी में भिगो दें। पानी निकालकर छिलके उतार दें और ग्राइंडर या सिलबट्टे पर पीस लें।
  2. कड़ाही में घी गरम करें। पिसी मूंगफली डालकर गुलाबी-गुलाबी होने तक भून लें।
  3. खोया डालकर भूनें।
  4. पिसी चीनी व किशमिश डालकर फिर भूनें। जब सारा मिश्रण एकसार हो जाए तब चिकनी थाली में फैला दें।
  5. गुलाब जल छिड़ककर तेज चाकू से आकार उकेर दें।
  6. थाली थोड़ी देर ढककर फ्रिज में रखें।
  7. बाहर निकालकर बरफी काटें और वर्क लगाकर सजाएँ।

Leave a Reply