Sabudana Kheer Recipe in Hindi,”साबूदाना खीर”, Recipe of Sabudana Kheer in Hindi

साबूदाना खीर, Sabudana Kheer

साबूदाना खीर की सामग्री-

  • ½ कटोरी बड़ा साबूदाना
  • 1 लीटर दूध
  • ½ प्याला मेवा
  • 10-12 कटे मखाने
  • ¼ कटोरी चीनी
  • ¼ छोटा चम्मच पिसी इलायची
  • ½ छोटा चम्मच केवड़ा एसेंस।

साबूदाना खीर बनाने की विधि-

  1. साबूदाने को तीन-चार बार पानी में धोकर भिगो दें।
  2. भारी पेंदे की कड़ाही में दूध को पकाएँ। पकते दूध में कटे मखाने डालें और पका-पकाकर।
  3. दूध को आधा कर दें।
  4. अब भीगा साबूदाना पानी से निकालकर पकते दूध में डालें। लगातार चलाते रहें, नहीं तो।
  5. साबूदाना तली में बैठ जाएगा।
  6. जब साबूदाना गल जाए तब चीनी मिला दें और इलायची डालकर उतार लें।
  7. खीर गुनगुनी हो तो कटे मेवा व केवड़ा एसेंस डालकर मिलाएँ।
  8. चाहे गरम या ठंडी, इच्छानुसार परोसें।

Leave a Reply