Saunfsi Recipe in Hindi,”सौंफसी ”, Saunf aur Atte ki Saunfsi Recipe in Hindi

कैसे बनाते हैं दालों व अनाज से सौंफसी –  How to make Saunfsi

ये भी पढ़ें: Indian Desserts, भारतीय मिष्ठान 

सामग्री-Ingredients to make Khajoor/Khjur

  • 1 प्याला आटा
  • ½ प्याला देसी घी
  • 2 बड़े चम्मच सौंफ दरदरी कुटी
  • ½ प्याला चीनी
  • 1 बड़ा चम्मच बादाम बारीक कटे
  • 1 बड़ा चम्मच काजू बारीक कटे
  • 1 बड़ा चम्मच किशमिश
  • 12-15 मखाने तले हुए।

सौंफसी बनाने की विधि – Recipe of making  Saunf aur Atte ki Saunfsi

  1. देसी घी गरम करें व आटा डालकर सोंधी महक आने तक गुलाबी-गुलाबी भूनें।
  2. चीनी में 17 प्याला पानी व सौंफ डालकर गरम करें। चानी घुल जाए तब पाँच से आठ मिनट तक उबालें।
  3. भुने आटे में मंदी आँच करके सौंफवाला पानी डालें और लगातार चलाते रहें। किशमिश डालकर मिलाएँ-चलाएँ भी।
  4. कटे बादाम, काजू व तले मखाने डालकर तुरंत परोसें।
  5. सौंफसी गरमागरम ही स्वादिष्ट लगती है।।

Leave a Reply