Til ki Meethi Mathi Recipe in Hindi,”तिल मट्ठी”, Recipe of Til Mathri in Hindi

Til ki Meethi Mathri-तिल मट्ठी

 तिल मट्ठी की सामग्री-

  •  250 ग्राम मैदा
  • 250 ग्राम सूजी
  • 1 प्याला मोयन का घी
  • 1 प्याला तिल
  • 1 प्याला पिसी चीनी
  • 2 बड़े चम्मच बारीक कटे बादाम
  • तलने के लिए तेल।

तिल मट्ठी  बनाने की विधि-

  1. मैदा व सूजी को छानकर साफ कर लें। तिलों को साफ करके सूखी कड़ाही में भून लें।
  2. मैदा, सूजी, तिल और पिसी चीनी को आपस में मिलाकर एकसार करें और मोयन का घी डालकर मसल लें। पानी की मदद से मिश्रण गूंध लें।
  3. या तो छोटी-छोटी लोइयाँ बनाकर बेल लें या एक-दो बड़ी लोइयाँ बनाकर बड़ी-बड़ी रोटियाँ बेल लें।
  4. कटे बादाम बुरककर एक बार और बेलन दबाकर फेरें ताकि बादाम जम जाएँ।
  5. किसी कटर या गोल ढक्कन की मदद से काटकर, गरम तेल में मध्यम आँच पर तलकरबाहर निकाल लें।
  6. तिल मट्ठी गरम-गरम या ठंडी करके परोसें।

Leave a Reply