Gardening Tips for “Crassula ovata: Jade” in Hindi.

Crassula ovata: Jade

Jade Plant

जेड प्लांट की देखभाल कैसे करें, Jade Plant Gardening Tips

सही मिट्टी चुनें (Use Well-Draining Soil):

जेड प्लांट को ऐसे मिट्टी की ज़रूरत होती है जिसमें पानी ज्यादा देर तक न रुके। कैक्टस या सुक्यूलेंट्स वाली मिट्टी सबसे अच्छी होती है।

धूप की ज़रूरत (Sunlight Requirements):

इस पौधे को रोजाना 4-6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए। खिड़की के पास या बालकनी में रखें जहाँ अच्छी रोशनी आती हो।

सिंचाई का ध्यान रखें (Watering Tips):

हफ्ते में सिर्फ एक बार पानी दें, वो भी तभी जब मिट्टी सूखी हो। ज़्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं।

गमले का चुनाव (Right Pot Selection):

ऐसे गमले का इस्तेमाल करें जिसमें नीचे से पानी निकलने का छेद हो। टेराकोटा पॉट सबसे अच्छा माना जाता है।

खाद और पोषण (Fertilizer Tips):

हर 2-3 महीने में सुक्यूलेंट्स के लिए खास तरह की हल्की लिक्विड खाद दें। अधिक खाद देने से पौधा कमजोर हो सकता है।

कटाई-छंटाई (Pruning):

अगर पौधा बहुत बड़ा हो जाए या असंतुलित लगे, तो इसकी छंटाई करें। इससे नया ग्रोथ अच्छा होता है।

सर्दियों में देखभाल (Winter Care):

सर्दियों में इसे ठंडी हवाओं से बचाएं। पौधे को घर के अंदर रखें, लेकिन रोशनी वाली जगह पर।

टिप:

जेड प्लांट को वास्तु और फेंगशुई में लकी प्लांट माना जाता है। इसे घर के मुख्य दरवाजे के पास रखना शुभ होता है।

Leave a Reply