Kahjoor Paneer Bytes Recipe in Hindi,”खजूर पनीर की बाइट्स”, Recipe of Cheese Date Cookies in Hindi

Kahjoor Paneer Bytes-खजूर पनीर की बाइट्स

खजूर पनीर की बाइट्स की सामग्री-

  • 500 ग्राम मसला हुआ पनीर
  • 500 ग्राम कटे खजूर
  • 3/4 प्याला चीनी
  • 5 बड़े चम्मच दूध पाउडर
  • 12-15 आधे-आधे टुकड़ों में कटे अखरोट या बादाम
  • 6-7 काजू।

खजूर पनीर की बाइट्स बनाने की विधि-

  1. कटे खजूरों को एक-चौथाई प्याला पानी डालकर कुकर में सीटी बजाकर पाँच मिनट तक गला लें। उतारकर ठंडा करें व मिक्सर में डालकर लुगदी तैयार कर लें।
  2. उसीमें मसला पनीर डालकर एक साथ ही पीस लें।
  3. साफ, सूखी गरम कडाही में परे मिश्रण को डालकर चला-मिलाकर पकाएँ।
  4. जब सूखने लगे तो चीनी व दूध पाउडर डालकर चलाएँ-मिलाएँ। फिर चीनी के पिघलने व सूखने
  5. तक भूनते रहें।
  6. छोटे-छोटे साँचों में चिकनाई लगाकर अखरोट या बादाम का एक-एक भाग व आधा-आधा। काजू रखें।
  7. खजूर और पनीर का मिश्रण उन साँचों में दबा दबाकर भरें। दो-तीन घंटे तक रखे रहने दें। बाद में उलटकर तश्तरी में लगाएँ।
  8. शुद्ध चाँदी के वर्क से भी सजाया जा सकता

Leave a Reply