Khoye Ki Barfi Recipe in Hindi,”मेवा बरफी/बर्फी”, Recipe of Mawa Barfi in Hindi

मेवा बरफी-Khoye Ki Barfi

मेवा बरफी की सामग्री-

  • 1 प्याला तले मखाने
  • “प्याला तले बादाम
  • प्याला तले काजू
  • प्याला तले बीज
  • ” प्याला हलकी तली चिरौंजी
  • 9 प्याला तली-फूली गोंद
  • 2% प्याले खोया
  • 1% प्याले चीनी
  • चाँदी के वर्क
  • पानी आवश्यकतानुसार।

मेवा बरफी बनाने की विधि-

  1. खोया हलका सा भून लें।
  2. सारी तली मेवा और गोंद को दरदरा कूट लें।
  3. चीनी व पानी मिलाकर गरम करें! जब चीनी घुल जाए तब महीन कपड़े या छलनी से छानकर गंदगी हटा दें।
  4. आँच पर पकाकर दो तार की चाशनी तैयार करें।
  5. चाशनी में खोया मसलकर व कुटी मेवा डालकर मिलाएँ।
  6. चिकनी थाली में फैलाकर हलका सा बेलन फेर दें ताकि इकसार हो जाए।
  7. चाकू से बरफी के आकार के निशान लगा लें और जमने दें। निशानों पर चाकू लगाकर बरफी काटें।
  8. शुद्ध चाँदी के वर्क भी लगाए जा सकते हैं।

Leave a Reply