Meetha Bread Bada Recipe in Hindi,”मीठा ब्रेड बड़ा”, Recipe of Sweet Bread Roll in Hindi

मीठा ब्रेड बड़ा, Bread Sweet, Sweet Bread Roll

मीठा ब्रेड बड़ा सामग्री-

  • 6-8 स्लाइस ब्रेड
  • 1/2 प्याला खोया
  • 1/4 प्याला मिली-जुली मेवा (काजू. बादाम, किशमिश व चिरौंजी)
  • 1/2 बड़ा चम्मच पिसी चीनी
  • 1 प्याला चीनी
  • 1/2 प्याला पानी
  • 1 लीटर दूध
  • 1/2 छोटा चम्मच केवड़ा जल
  • 1/2 छोटा चम्मच पिसी छोटी इलायची
  • तलने के लिए तेल।

मीठा ब्रेड बड़ा बनाने की विधि-

  1. दूध को उबलने के लिए रखें। उबाल आ जाए तो आँच मंदी करके दूध को पकने दें।
  2. एक-चौथाई रह जाए तब उतारकर ठंडा करें।
  3. चीनी में पानी मिलाकर एक तार की चाशनी तैयार करें।
  4. खोए में पिसी चीनी व बारीक कटी मेवा मिलाएँ। जितनी स्लाइस लें उतनी बॉल्स खोया-मेवा से तैयार कर लें।
  5. हर स्लाइस के किनारे काटकर अलग करें।
  6. डोंगे में पानी लेकर हर स्लाइस को पानी में डुबोकर हथेली से दबाकर पानी निकाल दें।
  7. खोया मिश्रण भरकर किनारे मिलाकर दबा दें। और चपटा आकार दें। गरम तेल में तलकर चाशनी में डालें।
  8. बाहर निकालकर तश्तरी में लगाएँ। गाढ़ा दूध डालकर पिसी इलायची और केवड़ा जल छिड़कें। 9. मेवा से सजाकर परोसें।

Leave a Reply