Aloo ka Halwa Recipe in Hindi,”आलू का हलवा”, Potato Halwa Recipe in Hindi

कैसे बनता है आलू का हलवा – How to make Potato Halwa

ये भी पढ़ें: Indian Desserts, भारतीय मिष्ठान  

आलू का हलवा

हलवा रेसिपीज, हलुआ रेसिपीज

सामग्री-Ingredients to make Potato Halwa

  • ½ किलो उबले आलू
  • ½ छोटा चम्मच पिसी इलायची
  • 1-1/2 बड़ा चम्मच देसी घी
  • ¼ प्याला चीनी
  • ¼ प्याला बादाम-काजू कटे
  • 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्मच लाल-हरी कैंडी।

विधि – Recipe of making  Potato Halwa

  1. भारी पेंदे की कड़ाही में घी डालकर पिसी इलायची गरम करें व मसले-उबले आलू भी डालकर भूनें।
  2. आलू-लुगदी को इतना भूनें कि भूनते-भूनते गुलाबी हो जाए।
  3. चीनी डालकर फिर भूनें, जब तक कि चीनी पिघलकर घुल-मिल न जाए।
  4. आँच से उतारकर थोड़ा ठंडा करें। गुलाब जल छिड़कें।
  5. कटे काजू-बादाम और कैंडी बुरककर परोसें।

Leave a Reply