Indian Recipes in Hindi, “Methi Matar Malai”, “Indian Sabji” Recipe 2 in Hindi

मेथी मटर मलाई

 सामग्री

  • 2 कप कटी हुई मेथी
  • 3/4 कप उबले हुए हरे मटर
  • नमक स्वादअनुसार
  • 3 टेबल-स्पून तेल
  • 1/2 टी-स्पून ज़ीरा
  • 1/2 कप बारीक कटे हुए प्याज़
  • 1/2 कप ताज़ा टमाटर का पल्प
  • 1 1/4 कप दूध
  • एक चुटकी शक्कर
  • 2 टेबल-स्पून फ्रेश क्रीम

पीसकर मुलायम पेस्ट बनाने के लिए (थोड़े पानी का प्रयोग कर)

  • 1/4 कप कटे हुए प्याज़
  • 4 हरी मिर्च , कटी हुई
  • 25 मिलीमीटर (1″) अदरक का टुकड़ा
  • 3 लहसुन की कलियां
  • 1 टेबल-स्पून कटे हुए काजू
  • 2 टी-स्पून खस-खस

सूखे मसाला पाउडर के लिए (हलका क्रश कर पाउडर बनाने के लिए)

  • 25 मिलीमीटर (1″) दालचीनी का टुकड़ा
  • 4 लौंग
  • 2 इलायची
  • 4 कालीमिर्च
  • 1 टी-स्पून ज़ीरा

विधि

  • मेथी धोकर 1/2 टी-स्पून नमक छिड़के और 15 मिनट तक एक तरफ रख दें। सारा पानी नीचोड़कर फेंक दें।

  • कढ़ाई में 2 टेबल-स्पून तेल गरम करें और ज़ीरा डालें।

  • जब बीज चटकने लगे, मेथी डालकर मध्यम आँच पर 2-3 मिनट भुनें। मेथी निकालकर एक तरफ रखें।

  • उसी कढ़ाई में बचा हुआ 1 टेबल-स्पून तेल डालें, प्याज़ डालकर मध्यम आँच पर 1-2 मिनट या प्याज़ के पार्दर्शी होने तक भुन लें।

  • तैयार पेस्ट डालकर, बीच-बीच में हिलाते हुए, 1-2 मिनट तक भुनें।

  • टमाटर का पल्प और सूखा मसाला पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलायें और मध्यम आँच पर 1-2 मिनट तक पकाऐं।

  • हरे मटर, भुनी हुई मेथी, दूध, शक्कर, नमक, फ्रेश क्रीम और लगभग 2 टेबल-स्पून पानी डालकर, बीच-बीच में हिलाते हुए 2 मिनट तक पकायें।
  • गरमा गरम परोसें।

Leave a Reply