Khoya Gujiya Recipe in Hindi,”खोया गुझिया/ गुजिया”, Recipe of Mawa Gujiya in Hindi

शहद-खोया गुजिया-Khoya Gujiya

शहद-खोया गुझिया/ गुजिया की सामग्री-

  • प्याले मैदा
  • बड़े चम्मच मोयन का घी
  • 1 प्याला खोया
  • 2-1/2 बड़े चम्मच शहद
  • 2 बड़े चम्मच दूध पाउडर
  • 1/2 प्याला कटे मेवे (किशमिश, बादाम,चिरौंजी)
  • 2 बड़े चम्मच पिसी चीनी या बूरा
  • 2 छोटा चम्मच पिसी इलायची
  • तलने के लिए तेल।

शहद-खोया गुझिया/ गुजिया बनाने की विधि-

  1. साफ व सूखी गरम कड़ाही में खोया डालकर भूनें। गुलाबी हो जाए तब आँच से उतारकर ठंडा करें।
  1. बूरा, दूध पाउडर, शहद, इलायची और कटे मेवा डालकर मिलाएँ तो यह भरावन तैयार है।
  2. मैदा छानकर मोयन का घी डालकर हाथों से मसलें। आवश्यकतानुसार पानी डालकर मैदा गूंधकर गीले कपडे से ढककर रखें।
  3. लोइयाँ तोड़कर गोल और पतली-पतली बेल लें। भरावन भरकर, पलटकर पानी की मदद से किनारे चिपकाकर गोंठ लें या साँचे की मदद से गुझिया बना लें।
  4. तेल गरम करके मंदी आँच पर गुझिया डालकर गुलाबी-गुलाबी तल लें।
  5. इन गुझियों पर चीनी भी चढाई जा सकती है।

Leave a Reply