Lauki Kashifal ka Halwa Recipe in Hindi,”लोकी-काशीफल का हलवा”, Recipe of Bottle Guard Kashifal Halwa in Hindi

कैसे बनाते हैं लोकी-काशीफल का हलवा

 लोकी-काशीफल का हलवा सामग्री:

  • 2 प्याले कसी लौकी
  • प्याले कसा काशीफल
  • 1-1/2 किलो मलाईदार दूध
  • ¼ प्याला चीनी
  • ¼ प्याला देसी घी
  • 1 बड़ा चम्मच किशमिश
  • 1 बड़ा चम्मच बादाम बारीक कटे
  • 1 छोटा चम्मच केवड़ा जल।

लोकी-काशीफल का हलवा बनाने की विधि –

  1. भारी पेंदे की कड़ाही में मलाईदार दूध को उबाल लें। मंदी आँच करके कसी लौकी व कसा काशीफल डालकर खदकने दें।
  2. बीच-बीच में लगातार चलाते रहें ताकि तली में चिपक न जाए।
  3. किनारों पर जमती मलाई को उतारकर पकते मिश्रण में डालते जाएँ व मिलाते जाएँ। किशमिश भी डालें।
  4. जब दूध लगभग सूख जाए तब घी डालकर भूनें।
  5. मिश्रण में चीनी मिलाएँ और भूनकर उसकी नमी को सुखा दें।
  6. केवड़ा जल छिड़कें, कटे बादाम बुरककर लजीज हलवा परोसें।

Leave a Reply