Malai Poorni Recipe in Hindi,”मलाईदार पूरनी”, Recipe of Malai Poori in Hindi

Malai Poori-मलाईदार पूरनी

 मलाईदार पूरनी   की सामग्री-

  •  2 कटोरी मैदा
  • 1-1/2 प्याला मलाई
  • 1/2 जायफल पिसा
  • 200 ग्राम चना दाल
  • 200 ग्राम बूरा या चीनी
  • ¼ प्याला बादाम-काजू बारीक कटे
  • ¼ प्याला शहद
  • ¼ प्याला देसी घी
  • चुटकी भर नमक।

मलाईदार पूरनी  बनाने की विधि-

  1. चना दाल को पानी के साथ उबालकर गला लें। फिर दाल पीसकर चीनी के साथ मिलाकर पकाएँ और एकदम सुखा दें।
  1. बारीक कटी मेवा व पिसा जायफल डालकर मिला लें तो भरावन तैयार हो गया।
  2. मैदा व नमक को छान लें। मलाई (आधा प्याला) डालकर नरम गूंध लें। ढककर आधा घंटा रखी रहने दें।
  3. लोइयाँ तोड़कर तैयार भरावन बराबर मात्रा में उनमें भरें और लोइयाँ फिर से गोल करें।
  4. तवा गरम करें। मध्यम आकार के गोल-गोल बेलकर दोनों ओर से सेंक लें। घी लगाकर उतारें।
  5. बची मलाई में शहद डालकर मिलाएँ और हर सेंकी पूरनी में बीचोबीच रखकर गरमागरम परोसें।

Leave a Reply