Moong Ras Bhari Recipe in Hindi,”मूंग दाल रसभरी”, Recipe of Moong Dal Ras Bhari in Hindi

मूंग रसभरी-Moong Ras Bhari

मूंग रसभरी की सामग्री-

  •  1 प्याला पिसी मूंग की दाल
  • 1 छोटा चम्मच हरी पिसी इलायची
  • 1 प्याला चीनी
  • ¼ प्याला पानी
  • 1 बड़ा चम्मच पिसे काजू
  • 1 बड़ा चम्मच पिसे बादाम
  • 2 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच बारीक कटे बादाम-पिस्ते
  • तलने के लिए तेल।

मूंग रसभरी बनाने की विधि-

  1. पिसी दाल को अच्छी तरह फेंटकर मथ लें। उसमें मिल्क पाउडर व पिसे काजू-बादाम डालकर अच्छी तरह से फेंटें।
  2. तेल गरम करें व आँच मध्यम कर लें। मिश्रण से छोटी-छोटी गोल-गोल पकौड़ी जैसी गरम तेल में छोड़ें। उलट-पलटकर गुलाबी रंगत आने तक तलें।
  3. चीनी में पानी मिलाकर उबालें और ऊपर आया मैल छानकर हटा दें।
  4. चाशनी को दोबारा आँच पर रखें। एक उबाल देकर आँच मंदी करें। तली पकौड़ियाँ उसमें डालते जाएँ। आधा घंटे तक आँच पर रखें।
  5. पिसी इलायची डालकर आँच से उतार लें। जब लगे कि पकौड़ियों ने चाशनी पी ली है तो बाहर निकालकर रखें।
  6. थोड़ी चाशनी ऊपर से डालें।
  7. कटे बादाम-पिस्ते बुरककर परोसें।

Leave a Reply