Phirni Recipe in Hindi,”फिरनी”, Recipe of Rice Pudding in Hindi

कैसे बनाते हैं फिरनी

फिरनी की सामग्री –

  • 1/4 प्याला दरदरे चावल
  • 1-1/2 लीटर दूध
  • ¼ प्याला चीनी
  • 1 प्याला कटे मखाने प्याला मिली-जुली मेवा (किशमिश, बादाम, चिरौंजी व पिस्ते)
  • 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्मच पिसी हरी इलायची
  • 1-2 बूंद केवड़ा
  • चाँदी के वर्क।

फिरनी बनाने बनाने की विधि –

  1. मखानों को साफ करके काट लें।
  2. दूध को उबालें। मंदी आँच करके दरदरे कुटे चावल व कटे मखाने डालकर चला-चलाकर पकाएँ।
  3. जब मखाने व चावल गल जाएँ और दूध पककर गाढ़ा हो जाए तब चीनी मिलाकर आँच से उतार लें।
  4. गुनगुना होने तक रखे रहें।
  5. गाढ़ी फिरनी में गुलाब जल और केवड़ा मिलाएँ। मिट्टी के साफ और धुले सकोरों में भरें।
  6. ऊपर से कटी मेवा व पिसी इलायची बुरकें।
  7. चाँदी के वर्क लगाकर ठंडी होने दें। फिर ठंडी फिरनी परोसें।

Leave a Reply