मलाई कुल्फी रेसिपी इन हिंदी, Homemade Malai Kulfi Recipe in Hindi

मलाई कुल्फी, Homemade Malai Kulfi 

मलाई कुल्फी घर पर कैसे बनाएं – बिना मशीन के!

घर की मलाई कुल्फी, घर का बना आइसक्रीम या कुल्फी गर्मियों में स्वीट डिश के तौर पर बहुत पसंद किया जाता है। Homemade Malai Kulfi-Creamy Summer Treat Without Machine.

सामग्री:

  • 1 लीटर दूध
  • ½ कप शक्कर
  • ¼ टीस्पून इलायची पाउडर
  • कटे हुए मेवे

विधि:

  • दूध को उबालें और आधा होने तक पकाएं।
  • उसमें शक्कर, इलायची और मेवे डालें।
  • कुल्फी मोल्ड में भरें और 6-8 घंटे फ्रीज़ करें।
  • सर्व करने से पहले मोल्ड से निकालें।

Leave a Reply