Dalia Khoya Delight Recipe in Hindi,”दलिया खोया डिलाइट”, Recipe of Dalia Khoya Delight in Hindi

दलिया खोया डिलाइट-Dalia Khoya Delight

दलिया खोया डिलाइट की सामग्री-

  •  1 कटोरी दलिया
  • 2 बड़े चम्मच देसी घी
  • 4-5 बड़े चम्मच दूध पाउडर
  • 1 कटोरी खोया
  • 1 कटोरी मेवा
  • ¼ प्याला या कटोरी पिसी चीनी ।
  • 8-9 धागे केसर
  • 1 छोटा चम्मच पिसी इलायची।

दलिया खोया डिलाइट बनाने की विधि-

  1. साफ, सूखी कड़ाही में खोया भून लें। कुकर में देसी घी गरम करके साफ किया हुआ दलिया डालकर भूनें।
  2. आधी कटोरी पानी डालकर दलिया पका लें। यदि नमी रह जाए तो थोड़ी देर आँच पर रखकर सुखा लें।
  3. खोया, दलिया, चीनी व इलायची को अच्छी तरह मिला लें।
  4. दो बड़े चम्मच दूध पाउडर और मेवा भी खोया मिश्रण में मिलाएँ। चिकनी हथेलियों से मनपसंद आकार तैयार करें। साँचों का प्रयोग भी किया जा सकता है।
  5. तश्तरी में दूध पाउडर फैलाएँ। दोनों ओर से पाउडर में उलट-पलटकर तश्तरी में रखें।
  6. केसर को एक बड़े चम्मच पानी में घोल लें। थोड़ा-थोड़ा केसर सब टुकड़ों पर लगाकर परोसें।

Leave a Reply