Doodh ka Bada Recipe in Hindi,”दूध का बड़ा”, Recipe of Milk Bada in Hindi

दूध का बड़ा-Milk Bada

दूध का बड़ा की सामग्री-

  • 1 कटोरी चावल
  • 1 छोटा चम्मच घी
  • 1-1/2 लीटर दूध
  • 1 छोटा चम्मच पिसी इलायची
  • 1 बड़ा चम्मच चिरौंजी
  • 1 बड़ा चम्मच बताशा चूरा
  • 3/4 प्याला चीनी
  • 1 बड़ा चम्मच बारीक कटे बादाम
  • 2 बड़े चम्मच किशमिश
  • तलने के लिए घी।

दूध का बड़ा बनाने की विधि-

  1. एक कटोरी चावल में घी व दो कटोरी पानी डालें। उबालकर ठंडा करें।
  2. भारी पेंदे की कड़ाही में दूध डालकर उबाल लें। बड़ा चम्मच या कड़छी डाल दें ताकि उफन न जाए।
  3. आँच मंदी करके दूध को पकने दें। बीच-बीच में चलाते रहें।
  4. आधा छोटा चम्मच पिसी इलायची डालें। तीन चौथाई रहने पर उतारकर चीनी मिला लें।
  5. उबले चावलों को सिलबट्टे पर पानी के छींटे दे-देकर पीस लें। उसमें बची इलायची डालें।
  6. कड़ाही में घी गरम करें। आँच मंदी रखें।
  7. बताशा चूरा, चिरौंजी व एक बड़ा चम्मच किशमिश-सबको एक जगह मिला लें।
  8. चावल की पिट्ठी को गीले हाथों से थोड़ा थोड़ा उठाकर गोल-गोल बड़े बनाएँ। बीच में बताशा मिश्रण भरें व थोडा चपटा करके गरम घी में तल लें।
  9. जब सारे बड़े तल जाएँ तो उन्हें गहरे और फैल डोंगे में लगाएँ।
  10. गाढ़ा दूध डालकर व कटे बादाम बुरककर मिनट बाद परोसें।

Leave a Reply