Khoya Paneer ki Rasamali Recipe in Hindi,”खोया पनीर गुलाबजामुन रसमलाई”, Recipe of Gulabjamun ki Rasamali in Hindi

खोया पनीर गुलाबजामुन रसमलाई-Gulabjamun ki Rasamali

खोया पनीर गुलाबजामुन रसमलाई  की सामग्री-

  • 1/2 प्याला खोया
  • 1/2-1/2 प्याला पनीर मसला व कटा
  • लीटर दूध
  • बूँद पीला रंग
  • 1/2 प्याला चीनी
  • 1/4 प्याला मेवा
  • 1/2 छोटा चम्मच पिसी इलायची
  • गुलाब की पत्तियाँ
  • तलने के लिए तेल या घी
  • थोडी सी लाल-हरी कैंडी।

खोया पनीर गुलाबजामुन रसमलाई बनाने की विधि-

  1. दूध को भारी पेंदे की कड़ाही में उबलने रखें और जब एक-चौथाई रह जाए तो पिसी इलायची डालकर मिलाएँ।
  2. रंग व कटा पनीर डालकर पिलाएँ।
  3. चीनी व पानी मिलाकर उबालें और आँच मंदी करें।
  4. मसले पनीर व खोए को खुब मसलकर एकसार करें।
  5. छोटी-छोटी गोलियाँ बनाकर मध्यम आँच पर घी या तेल में ब्राउन-ब्राउन तलकर चाशनी में
  6. डालें।
  7. आधा घंटा तक गोलियों को चाशनी पीने दें।
  8. चाशनी समेत गोलियों को दूध में डालें।
  9. मेवा, केंडी व गुलाब की पत्तियों से सजाकर परोसें।

Leave a Reply