Gajar ka Halwa Recipe in Hindi,”गाजर का हलवा”, Carrot Halwa Recipe in Hindi

कैसे बनता है गाजर का हलवा – How to make Beetroot Halwa

ये भी पढ़ें: Indian Desserts, भारतीय मिष्ठान  

सामग्री-Ingredients to make Gajar ka Halwa

  • 1 किलो लाल गाजर
  • 2 किलो दूध
  • ¼ प्याला देसी घी
  • ¼ प्याला चीनी
  • 1 बड़ा चम्मच किशमिश
  • 1 बड़ा चम्मच बारीक कटे बादाम
  • 1 बड़ा चम्मच काजू के टुकड़े
  • 1 छोटा चम्मच पिसी छोटी इलायची।

विधि – Recipe of making Gajar ka Halwa

  1. गाजरों को दोनों ओर से काटकर पीलर या चाकू से छील लें। धोकर कदूकस करें।
  2. दूध को भारी पेंदे की कड़ाही में उबाल लें।
  3. मंदी आँच करके कसी गाजरें डालें व दूध के साथ ऊपर-नीचे मिलाकर पकने दें। बीच-बीच में चलाते रहे ताकि तली में मिश्रण चिपक न जाए।
  4. किनारों पर भी दूध को जमने न दें, चाक से उतार-उतारकर पकते मिश्रण में डालते रहें।
  5. जब गाजरें एकदम नरम हो जाएँ व दूध भुन जाए तब चीनी व किशमिश डालकर चीनी का पानी सूखने तक चला-चलाकर भूनें। फिर इलायची बुरकें।
  6. घी डालकर हलुए को खूब भूनें। सोंधी महक उठने लगे तब कटे काजू-बादाम डालकर उतार लें। सर्विंग डिश में गरमागरम परोसें।

Leave a Reply