Rasamali Recipe in Hindi,”रसमलाई”, Recipe of Soft Rasamali in Hindi

रसमलाई-Soft Rasamali

रसमलाई की सामग्री-

  • 1 लीटर दूध
  • 1 बूंद पीला रंग
  • 5-6 धागे केसर
  • बड़ा चम्मच पिस्ते व बादाम (बारीक कटे)
  • 1 लीटर दूध
  • 2 प्याले चीनी
  • 34 प्याला पानी
  • 1 छोटा चम्मच गुलाब जल नीबू रस या मट्ठा।

रसमलाई बनाने की विधि-

  1. डेढ़ लीटर दूध को भारी पेंदे के बरतन में उबल रखें। उबाल आ जाए तो मंदी आँच पर पकाकर
  2. एक-चौथाई कर लें।
  3. रंग व केसर मिलाकर ठंडा करें।
  4. एक लीटर दूध को उबालें व छाना हुआ नीबू रस या मट्ठा डालकर फाड़ लें। पतले कपड़े में बाँधकर लटका दें।
  5. तैयार छेना को थाली या प्लेट में डालकर खूब मसलकर एकसार कर लें।
  6. चीनी व पानी मिलाकर उबलने रखें। ऊपर आई गंदगी को हटा दें।
  7. छेने में से थोड़ा-थोड़ा उठाकर गोल-गोल करें – व थोड़ा दबाकर चपटा करें।
  8. उबलती चाशनी में डालकर पकाएँ। तेज आँच – पर पककर जब ऊपर तैर आएँ तब चाशनी से निकालकर ठंडा करें।
  9. गहरे डोंगे में तैयार टुकड़े रखकर ऊपर से थोड़ सी चाशनी, ठंडा गाढ़ा और सुगंधित दूध डाला 9. कटी मेवा बुरककर और गलाब जल छिड़ककर रसमलाई परोसें।

Leave a Reply