Mysore Pak Recipe in Hindi,”मैसूर पाक”, Recipe of Mysore Pak in Hindi

Mysore Pak-मैसूर पाक

मैसूर पाक की सामग्री-

  • 2 प्याले चना दाल का आटा
  • 2 प्याले शुद्ध घी
  • 2 प्याले चीनी
  • 4-5 बड़ी इलायची
  • ½ प्याला बारीक कटे बादाम
  • 1-2 बूंद केवड़ा
  • 2 बड़े चम्मच नारियल बुरादा।

 मैसूर पाक बनाने की विधि-

  1. एक बरतन में चीनी व चौथाई प्याला पानी डालकर गरम करें। चीनी पर आई गंदगी छानकर हटा दें।
  2. बड़ी इलायची डालकर तीन तार की चाशनी बनने तक पकाएँ। इलायची निकाल दें।
  3. भारी पेंदे की कड़ाही में घी गरम करके आटा सोंधी महक आने तक भूनें।
  4. चाशनी डालें व लगातार चलाते-मिलाते रहें। एकसार हो जाएगा तब घी ऊपर तैरने लगेगा।
  5. चिकनी थाली में मिश्रण डालकर फैलाएँ। थाली को थोड़ा टेढ़ा रखें ताकि अतिरिक्त घी किनारे पर आ जाए।
  6. केवड़ा, कटे बादाम व नारियल बुरककर सैट होने दें।
  7. अतिरिक्त घी निकाल लें। मनचाहे आकार में काटकर परोसें।
  8. चाँदी के वर्क भी लगाए जा सकते हैं।

Leave a Reply