Nariyal Mawa Paneer ke Ladoo Recipe,”नारियल-मेवा-पनीर लड्डू”,Coconut Meva/Mawa Laddu Recipe

कैसे बनते हैं नारियल-मेवा-पनीर लड्डू – How to make Nariyal Mawa Paneek ke Ladoo

ये भी पढ़ें: भारतीय मिठाइयाँ

 सामग्री-Ingredients to make Coconut Meva Laddu

  • 1 लीटर दूध
  • 1 प्याला नारियल बुरादा
  • 2 बड़े चम्मच पिसी चीनी
  • 2 बड़े चम्मच दूध पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच नीबू रस
  • 2 बड़े चम्मच टूटे काजू-बादाम
  • 1 चाँदी का वर्क
  • सजाने के लिए बादाम या चिरौंजी अथवा दोनों।

विधि – Recipe of making Coconut Meva Laddu Recipe

  1. दूध को कड़ाही में डालें व आँच पर रखकर उबाल लें।
  2. उबाल आते ही उसमें नीबू का रस डालें व खदकने दें।
  3. इससे दूध फट जाएगा। लगातार चलाते हुए पकाएँ।
  4. पक-पककर जब पानी एकदम सूख जाए तो कड़ाही को आँच से उतार लें।
  5. नारियल का बुरादा व पिसी चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाकर एकसार मिलाएँ।
  6. एक बडा चम्मच दूध पाउडर डालकर मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएँ।
  7. टूटे काजू व बादाम डालकर मिश्रण को मिलाएँ व एक समान भागों में बाँट लें।
  8. बाकी बचा दूध पाउडर तश्तरी में फैला लें। प्रत्येक भाग से लड्डू तैयार करके उन्हें दूध पाउडर में लपेटें। चाहें तो वर्क भी लगा सकते
  9. तश्तरी में बादाम या चिरौंजी से सजाकर परोसें।

Leave a Reply